कारगिल शहीद यशवीर सिंह को किए गए श्रद्धासुमन अर्पित , जौहड़ी गांव में प्रतिमा स्थल पर हुआ कार्यक्रम

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को जौहड़ी गांव में शहीद यशवीर सिंह तोमर की प्रतिमा स्थल पर हुए कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आए गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए जीवन बलिदान करने वाले वीरचक्र प्राप्त अमर शहीद यशवीर सिंह (सिरसली) की जौहड़ी गांव के सिरसली गेट पर स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुकुल स्कूल निदेशक डॉ अनिल आर्य ने कहा कि ,सीमा पर देश के लिए जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को भुलाया नहींं जा सकता, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रो रविंद्र तोमर, राजू तोमर सिरसली, सतबीर सिंह, ऋषिपाल, जयवीर, ग्राम प्रधान सोहनपाल, अनुज, मोहित तोमर, अमित सोलंकी, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।