शूटर धारनी सोम को उत्तर प्रदेश में मिला 13 वा स्थान।
मेरठ। सिसौली के पंचगाव पट्टी सांवल गामड़ी की धारणी सोम ने एक बार फिर से अपने जिले का नाम रोशन किया। नई दिल्ली में 18 से 26 जुलाई तक आयोजित हुई 46वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में 10 मीटर पिस्टल इवेंट्स यूथ , जूनियर , सीनियर तीनों इवेंट में क्वालीफाई कर पूरे उत्तर प्रदेश में 13 वी रैंक हासिल की।
सिसौली के पंचगाव पट्टी सांवल गामड़ी निवासी संजय सोम की पुत्री धारणी सोम मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में रहकर शूटिंग की प्रैक्टिस करती है। नई दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 46वीं शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग के 10 मीटर पिस्टल इवेंट्स में प्रतिभाग किया। जहां पर उसने लक्ष्य को साधते हुए नार्थ जोन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। धारणी सोम ने अपनी इस सफलता का श्रेय इंटरनेशनल कोच अप्सरा चौधरी को दिया। शूटर धारणी सोम का कहना है, कि उनकी कोच अप्सरा चौधरी दुनिया की सबसे बेहतरीन कोच है। उनकी ट्रेनिंग करवाने का तरीका सबसे अलग है, जिसके कारण आज वे यहां तक पहुंची है,अगर सही समय पर कोच अप्सरा चौधरी न मिलती तो शूटिंग में आज इतना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाती। धारणी सोम की सफलता से उनके पिता बहुत खुश है। धारणी सोम की सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है। जल्द ही धारनी नार्थ जोन में गोल्ड मेडल के लिए लक्ष्य को साधेगी।