शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से मिले रालोद विधायक

बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया, समस्याओं के समाधान की मांग

शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से मिले रालोद विधायक
 
शामली। शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली व थानाभवन रालोद विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान के साथ-साथ किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री ने रालोद विधायकों की समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। जानकारी के अनुसार शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान सहित अन्य रालोद विधायकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा उन्हें शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने मुख्यमंत्री को समस्याओं को लेकर एक पत्र भी सौंपा जिसमें शामली जनपद में जिला न्यायालय के लिए चिन्हित की गयी भूमि पर न्यायालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराने, जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराए जाने, शामली विधानसरूभा क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज बनाए जाने, शामली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत विकास कार्य कराए जाने की भी मांग की। वहीं थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने जनपद की चीनी मिलों द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाते हुए कहा कि भुगतान न होने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं पिछले दिनों हुई बरसात व बाढ के चलते किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी, पीडित किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रालोद विधायकों को समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू, विधायक मदन भैया, विधायक चंदन चौहान, गुलाम मौहम्मद आदि भी मौजूद रहे।