गदर-2 देखने के लिए रवाना हुए पालिका सभासद

गदर-2 देखने के लिए रवाना हुए पालिका सभासद

शामली। नगर पालिका परिषद शामली के बोर्ड सदस्य गुरुवार को फिल्म गदर-2 देखने के लिए रवाना हुए जिन्हें पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने रवाना किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि गुरुवार को पालिका बोर्ड के सदस्य देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म गदर-2 देखने के लिए शामली से पानीपत के लिए रवाना हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने हरी झंडी दिखाकर सभी सदस्यों को रवाना किया। उन्हानें बताया कि फिल्म देखने के बाद सभी सभासद चुलकाना धाम खाटू श्याम के दर्शन के बाद शामली वापस आएंगे। इस मौके पर सभासद राजीव गोयल, अजय उर्फ बोबी, अरविन्द खटीक, डा. राजेन्द्र गोयल, धुरेन्द्र, अजीत निर्वाल, प्रमोद, मौ. हसीन असंारी, साजिद, रोबिन गर्ग, विनोद तोमर, तोहिद रहमानी, रामनिवास सैनी, सभासदपति शैली, संदीप, सेठपाल, पंकज गुप्ता, डा. मनोज, गुलजार मंसूरी, इखलाक संजय आदि उपस्थित रहे।