अनुकरणीय,फजलपुर में हरिजन चौपाल का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा अपने निजी कोष से, हुआ शिलान्यास

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। क्षेत्र के फजलपुर सुंदरनगर गांव में ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत की अनूठी पहल पर गाँव में खुशी और सौहार्द का माहौल है। हो भी क्यों न, क्योंकि ग्राम प्रधान हरिजन चौपाल का निर्माण अपने निजी कोष से करा रहे हैं। उक्त कार्य के लिए विधिवत् पूजा और शिलान्यास संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर पं योगेश शर्मा के निर्देशन में भूमि पूजन किया गया तथा बाद में ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत ने चौपाल निमार्ण के लिए नींव रखकर कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि, वह इस चौपाल का निर्माण अपने निजी कोष से करवा रहे हैं, जिसमे करीब छह लाख रुपये की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने चौपाल परिसर में समर्सिबल भी लगवाया है। निर्माण कार्य शुरू होने पर समाज के संतकिरण, अमित, अनिल मास्टर, जगत सिंह, राजकुमार, संदीप, संजय, सुरेश, प्रकाश आदि ने ग्राम प्रधान का आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़ें
शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी