रामकथा के रसिक खूब करें पौधारोपण, संरक्षण और संवर्धन है ईश्वरीय कार्य: स्वामी प्रेम नारायण आश्रम

संवाददाता मो जावेद
छपरौली। क्षेत्र के गांव शबगा में स्थित भक्त भोपाल की कुटिया पर राम कथा में व्यासपीठ पर विराजमान स्वामी प्रेम नारायणाश्रम ने संपाति और सुरसा का रोचक प्रसंग का वर्णन किया । इस अवसर पर कथाव्यास स्वामीजी को रामकथा सुनने के उपरान्त पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण दल भारतवर्ष के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह तुगाना व दल के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक बेल पत्र का पौधा भेंट किया, जिसका भक्त भोपाल की कुटिया के प्रांगण में रोपण भी किया गया।
बिल्वपत्र के पौधे का रोपण कर स्वामी जी ने कहा कि ,अगर हम रामकथा सुनकर अपने तन मन की शुद्धि कर रहे हैं, तो पर्यावरण की शुद्धि के लिए पौधो का रोपण करना तथा उनका संरक्षण करना भी अत्यंत जरूरी है।भारत मुनि श्रीपाल शर्मा और श्रवण कुमार शर्मा ने पौधा रोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के प्रयास को ईश्वर को समर्पित कार्य बताया। इस अवसर पर बलराम जिंदल, सुशील जिंदल, पीयूष शर्मा, जितेंद्र, बीरपाल,बिल्लू,विजय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी