25 हजार दे दिए,अब 15 हजार और भी मांगे जा रहे हैं, डीएम को लिखे पत्र में डूडा कर्मियों पर आरोप

25 हजार दे दिए,अब 15 हजार और भी मांगे जा रहे हैं, डीएम को लिखे पत्र में डूडा कर्मियों पर आरोप

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।रटौल के एक युवक ने जिलाधिकारी बागपत को शिकायती पत्र देते हुए डूडा कर्मचारियो पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने की एवज मे पच्चीस हजार रूपये लेने का आरोप लगाया है।

रटौल निवासी सोनू सैनी पुत्र अमरपाल सैनी से बागपत जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि  उसका आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनना है, जिसके लिए डूडा कर्मचारियो ने दो किस्त डालने के बदले उससे पच्चीस हजार रूपये लिए। अब अन्य किस्त डालने के लिए डूडा कर्मचारी पन्द्रह हजार रूपये मांग रहे हैं।बताया कि, वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है, और पन्द्रह हजार रूपये नही दे सकता है। जिलाधिकारी से अपने मकान की किस्त दिलाने और मामले की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है।