70 गर्भवती महिलाओं में 10 हाई रिस्क प्रेगनेंसी श्रेणी में , सीएचसी पर शिविर लगाकर दी गई सलाह और किया उपचार

70 गर्भवती महिलाओं में 10 हाई रिस्क प्रेगनेंसी श्रेणी में , सीएचसी पर शिविर लगाकर दी गई सलाह और किया उपचार

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा |प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर मंगलवार को आयोजित हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे पर की गई जांच में 10 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिन्हित की गई , साथ ही उन्हें उपचार देते हुए गर्भकाल मे सुरक्षित रहने के बारे में जानकारी भी दी गई।इस दौरान आयोजित कैम्प में निशुल्क अल्ट्रा साउंड भी कराए गए। 

शिविर में वरिष्ठ महिला रोग विभागाध्यक्षा डा प्रगति अग्रवाल ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार लेने के महत्व को समझाया। शिविर में कुल 70 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा दवा, फल, बिस्किट आदि वितरित किए गए। 

सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि ,चिन्हित 10 एचआरपी गर्भवतियों को आयरन की खुराक दी गई और जरूरी सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है। कैम्प में आरिफा तबस्सुम, प्रशांत, सुजित आर्य, नफीस खान आदि ने सहयोग दिया।