साप्ताहिक बाजार बंदी के आदेश का सख्ती से पालन कराएं अधिकारी, लापरवाही पर श्रमिकों ने दी गणतंत्र दिवस पर काली पट्टी बाँध कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

साप्ताहिक बाजार बंदी के आदेश का सख्ती से पालन कराएं अधिकारी, लापरवाही पर श्रमिकों ने दी गणतंत्र दिवस पर काली पट्टी बाँध कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बाजारों में कार्यरत श्रमिकों ने अधिकारियों को आगाह किया कि बुधवार की साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराया जाए | साथ ही चेतावनी भी दी है कि, अधिकारियों की लापरवाही, अनदेखी व ढील के चलते यदि बुधवार को बाजार खुले रहते हैं ,तो वे गणतंत्र दिवस पर काली पट्टी बांधने को मजबूर होंगे |

उपश्रमायुक्त मेरठ मंडल राजबीर सिंह व सहायक श्रमायुक्त बागपत श्रीमती विनीता सिंह को व्हाट्सएप कर श्रमिक एसोसिएशन बड़ौत के कानूनी सलाहकार व शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कर पूरा मार्केट बंद कराने की मांग की ,ताकि दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके तथा आम नागरिक को सप्ताह में एक दिन सड़कों से अतिक्रमण व ट्रेफिक जाम तथा वाहनों के ध्वनि व धुंआ प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि ,यदि बुधवार को मार्केट गुलजार रहते हैं, तो श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह पर हाथो में काली पट्टी बांध कर विरोध जताएगी।