एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर-हुसैनाबाद में एलडीए ने अवैध कब्जा हटाया, पूर्व एमएलसी का नाम चर्चा में

एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर-हुसैनाबाद में एलडीए ने अवैध कब्जा हटाया, पूर्व एमएलसी का नाम चर्चा में

लखनऊ। हुसैनाबाद क्षेत्र में शनिवार रात लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम ने अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की। करीब 5,000 स्क्वायर फीट जमीन से कब्जा हटाने के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। वहीं, इस कार्रवाई में एक पूर्व एमएलसी का नाम भी सामने आने की चर्चा है, हालांकि एलडीए अधिकारियों ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है।

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम को स्थानीय निवासियों का सामना करना पड़ा। तौहीद नामक व्यक्ति ने दावा किया कि यह जमीन पुश्तैनी है और उनके पास 1862 के दस्तावेज़ और अन्य प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "यह जमीन पहले खाली थी। बाद में कुछ लोगों ने झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया। हमने चारदीवारी बनाकर इसे संरक्षित किया।"

टीम ने मौके पर दस्तावेज़ न प्रस्तुत किए जाने पर कब्जा हटाया। अधिकारियों ने कहा कि अगर सोमवार तक वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाते हैं, तो मामले की दोबारा समीक्षा की जाएगी।

घंटाघर पार्क में अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई
अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्क में हो रहे अवैध निर्माण को नगर निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार, राघा किशन काली मंदिर के पास पहले गिराए गए निर्माण स्थल पर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया था। यहां दुकानें बनाकर बेचने की तैयारी चल रही थी।

इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील आजाद ने बताया, "निर्माण कार्य अवैध था। संबंधित लोगों को दस्तावेज़ के साथ सोमवार को बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

जनता का विरोध, अधिकारियों का पक्ष
एलडीए की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताया। दूसरी ओर, एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून के दायरे में की गई है।

नतीजा:
एलडीए और नगर निगम की इन कार्रवाइयों ने अवैध कब्जों और निर्माण के खिलाफ प्रशासन की सख्त मंशा को दर्शाया है। सोमवार को दस्तावेज़ प्रस्तुत होने के बाद इन मामलों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।