महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़, अपहरण की धमकी, डायल 112 मिला नहींं, महिला थाने में सुनवाई नहीं ,कोतवाली बागपत में हुआ मुकदमा दर्ज

महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़, अपहरण की धमकी, डायल 112 मिला नहींं, महिला थाने में सुनवाई नहीं ,कोतवाली बागपत में हुआ मुकदमा दर्ज

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | महिला अधिवक्ता पर बुरी नजर के चलते की गई छेड़छाड़ | बुलेट बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ व अपहरण की धमकी के बावजूद विरोध जारी रखा तो दी गई मार डालने की धमकी | अपनी सुरक्षा और युवकों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के लिए 112 नंबर मिलाया , नहीँ मिल सका | दौडकर महिला थाने गई, वहां कोई सुनवाई नहींं हुई | 

नगर कोतवाली क्षेत्र की महिला अधिवक्ता गत दिवस कालेज की ओर जा रही थी | इसी दौरान एक युवक, जो महिला अधिवक्ता पर पिछले दो साल से बुरी नजर रखता था, अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर आया और छेड़छाड़ करने लगा | विरोध करने पर मार डालने की धमकी भी दी | इसी दौरान महिला अधिवक्ता ने 112 नंबर पर डायल कर सुरक्षा चाही, किंतु नंबर नहींं लग सका, दौडकर पास ही के महिला थाने पर पहुंची, किंतु कोई सुनवाई न होने से कोतवाली पहुंचकर अपनी दास्तान सुनाई | 

बताया कि, पुलिस को सूचना दिए जाने के तीन घंटे बाद तक भी रिपोर्ट दर्ज न किए जाने से खिन्न होकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार तोमर को पूरी घटना बताई, जिसपर उन्होंने महिला थाने पहुंचकर नाराजगी जताई तो थाना प्रभारी मधु ठाकुर ने घटना की जानकारी न होने की बात कही | वहीं कोतवाली पर आए तो वरिष्ठ उप निरीक्षक मधुर श्याम ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही और शीघ्र कार्रवाई का भी आश्वासन दिया |