निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत 2024 का सेमीफाइनल : रामपाल धामा

निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत 2024 का सेमीफाइनल : रामपाल धामा

••19-20 मई को रालोद सुप्रीम का विधान सभा क्षेत्रों का दौरा

•• बागपत व बडौत के 9-9 गांवों के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए तैयारी बैठक 15 में

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | नगर निकाय चुनाव में बागपत में तीसरी बार तथा बडौत में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने से उत्साहित रालोद ने जीत को 2024 के आम चुनाव का सेमीफाइनल बताते हुए कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा जनपद में अधिकांश सीटों पर मिली विजयश्री का श्रेय रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह की नीतियों, कार्यक्रमों तथा उनकी सभी वर्गों में बढती विश्वसनीयता व साम्प्रदायिक सौहार्द वाली छवि को दिया जा रहा है |

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, जनपद में अधिकांश सीटों पर मिली विजयश्री रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की जीत है व 2024 का सेमीफाइनल है, जिसमें जनता ने साफ इशारा दे दिया है कि ,वो राष्ट्रीय लोकदल के साथ है तथा बागपत जनपद में भाईचारा चाहती है। कहा कि,आने वाले 2024 के आम चुनाव को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी नई ऊर्जा व जोश के साथ लडने व जीतने का काम करेगी।

बताया कि, जनपद में सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 19 मई को बागपत विधानसभा के 9 गांवों में व 20 मई को बड़ौत विधानसभा के 9 गांवों का दौरा करेंगे। बताया कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी के 19-20 मई के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम के संबंध में अति आवश्यक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों , पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है |