भारतीय किसान यूनियन तोमर एवं किसान मजदूर उत्थान मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम से की शिकायत।
मवाना इसरार अंसारी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष चौधरी विनीत देशवाल उर्फ सनी चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के गांव मनोहरपुर माजरा वह बध्वी के के ग्रामीणों की लगानी भूमि के स्थानांतरण की मांग की गई ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गांव मनोहरपुर माजरा व बधवी के गांव वासियों की लगभग 2500 बीघा लगाने भूमि भीमकुंड गंगापुर व सड़क का निर्माण मैं चली गई है जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है इसके अलावा गांव मनोहरपुर निवासी विनोद पुत्र धनीराम के द्वारा बटाई के लिए दिए जाने पर आरोपी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने तथा गांव सदरपुर से महमूदपुर सिखेड़ा को जाने वाले रास्ते को कब्जा मुक्त कराए जाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर किसान मजदूर उत्थान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों का 2022 एवं 23 का गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिलाए जाने और सरकार के आदेश अनुसार विद्युत विभाग को जियो भेजने एवं साधन समिति द्वारा ब्याज दिलाए जाने, कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में भिजवाए जाने किसान को किसी भी मिल में गन्ना दिए जाने की आजादी देना आदि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र चौधरी राजवीर नागर धूप सिंह महा सिंह कटार सिंह कर्मवीर सिंह विशंभर चौहान तिलकराम जितेंद्र कुमार आदेश कुमार ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।