आत्महत्या हेतु गंगा नदी में कूदी बालिका को तत्काल डलमऊ पुलिस टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से बचाया।
रमेश बाजपेई
डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस रविवार को समय लगभग 6 बजे थाना डलमऊ पर सूचना प्राप्त हुई कि आत्महत्या हेतु एक लड़की गंगा नदी में कूद गई है। इस सूचना पर तत्काल गंगा घाट पर कर्तव्यरत पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गोताखोरों की सहायता से लड़की को सकुशल बचा लिया गया।लड़की के परिजनों की जानकारी कर उन्हें थाना स्थानीय पर बुलाया गया तथा लड़की को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर लड़की गंगा नदी में कूद गई थी। लड़की केपरिजनों द्वारा थाना डलमऊ पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।पुलिस टीम आरक्षी अरुण कुमार यादव ,आरक्षी ओमकार यादव ,महिला आरक्षी सुनीता पटेल थाना डलमऊ रायबरेली।