संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग में ग्रहस्ती जलकर हुई राख
रमेश बाजपेई
सरेनी रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक घर में मचाया तांडव जिसमें घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ खाक प्राप्त जानकारी के मुताबिक हम आपको बताते चले की जगदेई पत्नी रजऊ के घर में उस वक्त आग ने तांडव मचा दिया जब घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थे तभी अचानक से घर में रखे छप्पर धू धू कर जलने लगे आंख की लफ्तो को देखकर गांव में हड़कंप मच गया वही आग लगने की सूचना पाकर घर पहुंचे घर वालों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक में तब्दील हो चुका था वहीं सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रालपुर कमलेश यादव एवं लेखपाल अमर सिंह ने घटना का जायजा लेते हुए मौके का मुआयना किया दरअसल सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत चमरौली मजरे रालपुर की है घटना।