चांदीनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 15 हजारी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
संवाददाता डॉ अरुण राठी
बागपत । जनपद पुलिस को मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। चांदीनगर पुलिस व बदमाशों के बीच फुलैरा दादीजी महाराज चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में 15 हजारी इनामी बदमाश घायल हो गया ,जबकि उसका दूसरा साथी भागने मे कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चांदीनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मय फोर्स के फुलैरा मार्ग के दादी जी महाराज चौराहे के समीप रात्रि 12 बजें के बाद चैकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि, इसी रास्तें से एक 15 हजार का ईनामी बदमाश अपने के साथी के साथ बाईक से गुजर रहा है। बाइक सवार बदमाश जैसे ही वहाँ से गुजरे,पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया , लेकिन वह भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की ,जिसमें ईनामी बदमाश कल्लू पुत्र जिले सिंह निवासी वाजिदपुर बडौत घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अकुंर पुत्र ओमप्रकाश भागने मे सफल रहा।
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
खेकडा सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि, कल्लू पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमे कायम हैं। बदमाश से एक तंमचा दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा व एक बाईक बरामद किया की गई है ,जिसके खिलाफ चादीनगर थानें में कार्यवाही की जा रही है।