घर में घुसकर की गई थी मारपीट, पुलिस ने चार को पकड़ा

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । थाना क्षेत्र के भागौट गाँव में एक परिवार पर सोते समय हमला करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,जिनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।
भागौट गांव में एक सप्ताह पहले संतराम के परिवार पर सोते समय गांव के ही कुछ युवकों ने धारधार हथियारों से हमला बोलते हुए घायल कर दिया था, जिसमें इन्द्रजीत पुत्र संतराम ने गांव के चार नामजद व अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने आरोपित गौरव,सचिन, राहुल, भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।