सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

कस्बे के मुंडाला मौहल्ले का विपिन पुत्र ओमप्रकाश मंगलवार को अपने दोस्त लोकेश के साथ बाइक से एक ईंट भट्ठे पर जा रहा था। खेकड़ा काठा मार्ग पर बाइक अचानक सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विपिन को गंभीर हालत में दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। विपिन के पिता ओमप्रकाश ने कोतवाली पहुंचकर बेटे की मृत्यु की सूचना पुलिस को दे दी है।