सुपर चैलेंज कप: बरेठी में हिनौता और सांईपुर टीम की शानदार जीत
बरेठी, चित्रकूट।
पहला मुकाबला:
सुपर चैलेंज कप के रोमांचक पहले मुकाबले में हिनौता टीम ने कर्वी टीम को 38 रनों से मात दी। हिनौता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज सत्यम ने शानदार 69 रन बनाए, जबकि नन्हू सिंह ने 16 रनों का अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्वी टीम दबाव में नजर आई और 99 रनों पर ही सिमट गई। हिनौता टीम की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कर्वी के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सत्यम को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।
दूसरा मुकाबला:
दूसरे मैच में बरेठी टीम ने दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। उनके हरफनमौला खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
तीसरा मुकाबला:
तीसरे मैच में औदहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 87 रन बनाए। सांईपुर टीम ने यह लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और रोमांचक जीत दर्ज की। औदहा टीम के गेंदबाज बैजनाथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में उत्साह:
सुपर चैलेंज कप का हर मैच दर्शकों के लिए रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।