कैलहा ने उद्घाटन मुकाबले में कर्वी को 6 विकेट से हराया।
चित्रकूट ब्यूरो
सदर तहसील के पुरवा तरौहां गांव में आयोजित मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला रोमांचक रहा। कर्वी और कैलहा के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में कैलहा की टीम ने कर्वी को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने फीता काटकर किया। मैच की शुरुआत कैलहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए की। कर्वी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 107 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलहा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। छोटू ने 40 रन और संजय ने 36 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी मदद से कैलहा ने 13.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कैलहा ने उद्घाटन मुकाबले में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इस मौके पर संरक्षक रामकरण त्रिपाठी, अंपायर ममतेश द्विवेदी, रोहित यादव, स्कोरर सत्यनारायण, अनिल वर्मा, इब्रान और अनीश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। टूर्नामेंट का यह उद्घाटन मुकाबला दर्शकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र रहा।