"बरगढ पुलिस ने किया ग्राम कलचिहा में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार"
चित्रकूट: थाना बरगढ पुलिस टीम ने ग्राम कलचिहा के वन क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी भूपेन्द्र यादव उर्फ नीरज यादव को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, श्री अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई, जो अपराधियों के खिलाफ जारी कठोर कार्यवाही का हिस्सा है।
24 दिसंबर 2024 को ग्राम कलचिहा के चौकीदार भोला प्रसाद ने थाना बरगढ को सूचना दी कि परानू बाबा के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है, जिसे पत्थरों और घास से ढक दिया गया है। शव से बदबू आ रही थी, और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने इसे हत्या करके छिपा दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और शव की शिनाख्त आनन्द निषाद उर्फ हर्षित के रूप में की, जो प्रयागराज का निवासी था।
पुलिस ने घटना स्थल पर जुटाई गई साक्ष्य के आधार पर आरोपी भूपेन्द्र यादव उर्फ नीरज यादव और अंकित यादव को संदिग्ध मानते हुए गहन पूछताछ की। 16 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूपेन्द्र यादव को परानू बाबा के जंगल के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा पत्थर और मृतक के पर्स में मौजूद दस्तावेज बरामद किए।
पूछताछ में भूपेन्द्र यादव ने हत्या की सनसनीखेज वजह बताई। उसने बताया कि एक महीने पहले उसके फूफा रामगोविन्द की बेटी अस्मिता यादव से मृतक आनन्द निषाद के अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने अपने साथी अंकित यादव के साथ मिलकर आनन्द को बहला-फुसलाकर परानू बाबा के जंगल में बुलाया, जहां शराब पिलाकर उसे पत्थरों से मार डाला। बाद में शव को पहचान छिपाने के लिए जलाने की कोशिश की और इसे झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम:
1. थानाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी
2. उपनिरीक्षक श्री राधेश्याम सिंह
3. उपनिरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव
4. हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार
5. कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार
6. कांस्टेबल रोहित सिंह
7. कांस्टेबल पीयूष शरण श्रीवास्तव
यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और जांच में की गई मेहनत को दर्शाती है, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।