कर्वी नगर में श्री शिवमहापुराण कथा: भगवान राम का अनुकरण जरूरी, राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी का आह्वान।
चित्रकूट, 16 जनवरी – कर्वी नगर के श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा में राजस्थान के अलवर से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के मार्ग का उद्घाटन किया। कथा के पहले दिन स्वामी कमलदास जी ने श्रद्धालुओं को भगवान राम का अनुकरण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "यदि आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो पहले भगवान राम का अनुकरण करना जरूरी है, क्योंकि बिना उनके मार्गदर्शन के शिव की कृपा प्राप्त करना संभव नहीं है।"
स्वामी जी ने महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, "महाकुंभ भगवान शिव की देन है। यदि शिव ने समुद्र मंथन से निकला विष न पी लिया होता, तो अमृत का प्राप्त होना संभव नहीं होता।" उनकी यह बातें श्रद्धालुओं में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रही थीं।
इस अवसर पर श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया। मुख्य यजमान अनुसुइया प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुईं, जो धार्मिक श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत थीं।
मंदिर के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी भक्तों के योगदान की सराहना की। श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर की विशेष अनुकंपा से आयोजित इस महाकुंभ के माध्यम से भक्तों को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण को और भी प्रगाढ़ करने का अवसर मिल रहा है।
इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने से श्रद्धालु न केवल आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि वे जीवन के सार्थक उद्देश्य को समझने की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं।