मेले के चौथे दिन डीएम ने किया रामघाट का निरीक्षण, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद।
चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में चल रहे वसंत पंचमी मेले और आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन लगातार सतर्क है। मंगलवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने रामघाट का निरीक्षण कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर सेवा कार्यों में सहभागिता निभाई।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: डीएम
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव को निर्देश दिए कि रामघाट और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से संचालित रखने और पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध लागू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमों को निर्देशित किया कि रामघाट और अन्य मेला क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाए।
नाविकों को मिली सख्त हिदायत
जिलाधिकारी ने घाट पर मौजूद नाविकों से बातचीत कर निश्चित किराया वसूलने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु से अधिक किराया न लिया जाए और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।
प्रसाद वितरण में दिखी भक्ति की भावना
मेले के दौरान प्रशासन द्वारा पांच दिवसीय प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चौथे दिन जिलाधिकारी ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
प्रशासनिक टीम रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमेश चंद्र निगम, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव, नगर पालिका के अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया
मेले में आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। एक श्रद्धालु राजेश तिवारी (प्रयागराज) ने कहा, "इस बार रामघाट की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी बेहतर है। जिलाधिकारी जी खुद निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे हमें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।"