एक ही रात में 4 घरों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नवागंतुक थाना अध्यक्ष को दी सलामी।

एक ही रात में 4 घरों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नवागंतुक थाना अध्यक्ष को दी सलामी।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागंतुक थाना अध्यक्ष  विधिवत चार्ज भी नहीं ले पाये थे कि सेहगों पश्चिम गांव में चोरों द्वारा चार घरों को अपना निशाना बनाकर दो घरों से लाखों का माल पार करने में कामयाब रहे तीसरे घर में चोरों को कुछ नहीं मिला और चौथे घर में घर वालों के जग जाने के कारण वह भागने  में सफल रहे। मिली जानकारी  अनुसार सेहगों पश्चिम गांव के महंगी खेड़ा गांव में चोरों ने श्रीप्रकाश पुत्र नवल किशोर के घर को निशाना बनाया और यहां से 10000 की नगदी तथा 7 लाख के जेवर पार करने में सफलता प्राप्त की चोरो द्वारा सेहगो पश्चिम निवासी दिनेश पुत्र श्रीकृष्ण के घर को निशाना बनाया और यहां से 50000 नगदी तथा 6 लाख के जेवर पार कर दिए गए।इसी ग्राम सभा के तीसरे व्यक्ति शिवराम पुत्र पूर्णमासी के घर में चोर घुसे तो परंतु यहां घर वालों के जग जाने के कारण वह सफल नहीं हो पाए चोरों ने इसी ग्राम सभा के हरी रामपुत्र परिदीन के घर में हाथ साफ करने का प्रयास किया परंतु उनके हाथ कुछ नहीं लग सका l नये थाना अध्यक्ष के आते ही चोरों के द्वारा किए जा रहे इस कारनामे को क्षेत्रीय नागरिक पुलिस के प्रति चैलेंज मान रहे हैं वैसे एक ही रात में ताबड़तोड़ हुई चार घरों में चोरियों को लेकर सेहगो पश्चिम गांव क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैl