सांसद ने अस्थाई पुल पर शुरू कराया आवगमन,दौड़े वाहन, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के पत्र पर पुलिस ने हटाए बैरियर
••मेरठ- बड़ौत के बीच शुरू हुई बस सेवा, समय और धन की होगी बचत
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।बरनावा के पास हिंडन नदी पर बने अस्थाई पुल पर सांसद डा राजकुमार सांगवान ने नारियल फोड़कर वाहनों का अवागमन शुरू कराया।
हिंडन नदी पर बने 50 वर्ष पुराने पुल के जर्जर होने के बाद भारी वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद शासन से स्वीकृत 369.46 लाख की धनराशि से सेतु निगम द्वारा स्टील पाइप पुल बनाया गया है, जिस पर मंगलवार को वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। जिसको थाना पुलिस ने अनुमति नहीं होने के चलते रोक दिया था। क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों से अस्थाई पुल पर वाहन चलवाने की मांग की। इसके बाद सांसद डा राजकुमार सांगवान ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पुल पर अविलंब वाहनों का आवागमन शुरू कराने को कहा। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अतुल कुमार ने एक पत्र पुलिस के आला अधिकारियों को भेजा, जिसकी प्रति थाना पुलिस को भी भेजी गई। अनुमति के बाद थाना पुलिस ने बरनावा में लगे बैरियर हटा दिए। उधर शाम को सांसद ने नारियल फोड़कर पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
बसों का संचालन शुरू, यात्री खुश
मेरठ से बडौत के लिए वाया पुरा महादेव, अमीनगर सराय, बिनौली होते हुए रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा था, जिससे यात्रियों को अधिक समय व किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही थी। पुल पर वाहनों की अनुमति होते ही, बडौत मेरठ मार्ग पर बडौत व मेरठ से भैंसाली डिपो की बसों का वाया बरनावा बिनौली संचालन शुरू हो गया, जिससे दैनिक यात्रियों, शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्थाई पुल पर वाहनो का आवागमन शुरू होने पर जरीफ कुरेशी, राजू तोमर सिरसली, उपेंद्र प्रधान, महबूब अल्वी, सुमित सिंह, अमित सिंह, रविंद्र हट्टी, कमल दीक्षित, शालू सिंह, रुचि शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मास्टर जितेंद्र कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।