12 फरवरी को शिरोमणि संत रविदास की भव्य शोभायात्रा , समिति ने की तैयारी शुरू

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में 12 फरवरी को शिरोमणि संत रविदास की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसमें आकर्षक झांकियां भी शामिल रहेंगी। यह निर्णय संत रविदास सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, शिरोमणि संत रविदास जी एक महान संत थे और समाज प्रतिवर्ष उनकी जयंती श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाता आ रहा है। इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ उनकी जयंती भव्यता के साथ मनाई जाएगी। बैठक में 12 फरवरी को भजन-पूजन के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही, पुलिस और प्रशासन से शोभायात्रा में सुरक्षा देने का अनुरोध किया गया। बैठक में समिति के अनिल कुमार, दीपक कुमार, कुलश्रेष्ठ, नीरज कुमार, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।