आलराउंडर क्रिकेटर की खेलते समय चक्कर आने से मौत, गाँव में मातम
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के घटोली गाँव निवासी तेज तर्रार तथा आल राउंडर युवा क्रिकेट खेलते समय चक्कर खाकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते समय युवा की मौत हो गई | अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गाँव में शोक की लहर दौड़ी हुई है।
क्षेत्र के घटोली गाँव निवासी 28 वर्षीय राहुल उर्फ अजय पुत्र नरेश नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। रविवार को छुट्टी में वो घर पर ही था और पास के गाँव मुकारी में क्रिकेट खेलने गया हुआ था | बताया गया कि, जब वह बोलिंग कर रहा था ,तभी अचानक गश खाकर नीचे गिर गया। साथी खिलाड़ी उसे लेकर बालैनी डॉक्टरों के यहां पहुँचे ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गाँव में शौक की लहर दौड़ गई है | पूर्व प्रधान प्रदीप त्यागी ने बताया कि, अजय एक होनहार आलराउंडर खिलाड़ी था, जिसने दर्जनों इनाम क्रिकेट में जीते हैं | अजय के पिता की मौत भी करीब दो साल पहले नवरात्रि में ही हुई थी |बड़ा भाई भोपाल मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर है