घर के ऊपर से बिजली की लाइन, चिंगारी से मकान में लगी आग, बिजली विभाग से मुआवजे की मांग
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | कस्बे में उच्च क्षमता की बिजली लाइन की चिंगारी से एक मकान में लगी आग । आग में हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर हुआ राख । पीडित ने बिजली विभाग को दोषी बताते हुए मुआवजे की मांग की है।
कस्बे में नानू मार्ग पर संजय का मकान है। मकान के ऊपर से उच्च क्षमता की बिजली लाइन भी गुजर रही है |शनिवार की रात बिजली लाइन के तारों से चिंगारी निकली, जिससे मकान में आग लग गई। परिवार के लोगों ने पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
संजय की पत्नी संतोष ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए बिजली विभाग से मुआवजा दिलवाने समेत आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र राणा का कहना है कि, शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।