रमजान माह में 400 गरीब व जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी ग्रामप्रधान ने दिया साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय, किये कपड़े वितरित

रमजान माह में 400 गरीब व जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी ग्रामप्रधान ने दिया साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय, किये कपड़े वितरित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | दरकावदा, सिरसलगढ़, गढ़ीदुल्ला व मुकीमपुरा गांव में रमजान माह के उपलक्ष्य में समाजसेवी अनिल प्रधान ने 400 गरीब व जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को कपड़े वितरित किए। इस दौरान अनिल प्रधान ने कहा कि, हमारा जनपद पारस्परिक प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता है तथा गरीब व बेसहारा की मदद करना पुनीत कार्य है। 

उन्होंने चारों गांवों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 250 गरीब रोजेदारों व 150 जरूरतमंद महिलाओं को कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, सलेकचंद, भूरा ठेकेदार, गफ्फार, राजू, तारे, मनोज कुमार, संदीप कुमार, मिंटू आदि मौजूद रहे।