सराय रोड पर बडे हादसे के इंतजार में नहीं बदले जा रहे हैं 7 साल से मुडे हुए तीन खंभे

सराय रोड पर बडे हादसे के इंतजार में नहीं बदले जा रहे हैं 7 साल से मुडे हुए तीन खंभे

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | बिजली विभाग के अधिकारी बदलते रहे, प्रशासनिक अधिकारी बदलते रहे और समय समय पर शिकायत कर्त्ता भी, मगर नहींं बदले नगर के सराय रोड पर एक साथ मुडे़ हुए तीन खंभे | लोगों का कहना है कि, शायद विद्युत विभाग को किसी बडे हादसे का इंतजार है, तब इस ओर ध्यान दिया जाएगा ।

नगर के सराय रोड पर किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं विद्युत विभाग के अधिकारियों को बता दें कि, ये तीनों खम्भे सन् 2016 में किसी वाहन की टक्कर में मुडे गए थे | बीते सात वर्षों में विभागीय व प्रशासन के अधिकारी तो बदलते ही रहे, साथ ही शिकायत कर्ता भी बदलते रहे, लेकिन ये खंभे नहींं बदलवाए जा सके |

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री ने बताया कि, अबकी बार अधिकारियों के संज्ञान में इस मुद्दे को लेकर सकारात्मक प्रयास होंगे तथा सराय रोड से आने जाने वालों को संभावित हादसे से पहले ही बदलवा दिया जाएगा, अन्यथा बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव और तहसील दिवस में मजबूती से शिकायत दर्ज भी कराई जाएगी |