नगदी व जेवर लेकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार, पति ने जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार

नगदी व जेवर लेकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार, पति ने जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |क्षेत्र के बसी गांव से एक लुटेरी दुल्हन घर में रखी नगदी और जेवर लेकर हुई फरार । वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख पीड़ित ने एसडीएम से लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की लगाई गुहार।

बसी गांव के एक युवक ने पिछले दिनों खेकड़ा की एक युवती के साथ कोर्ट मैरिज की थी। आरोप है कि,चंद दिन वह युवक के साथ पत्नी बन कर रही ,फिर घर में रखे 17 हजार रुपए की नकदी और जेवर आदि लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने तभी पुलिस को घटना की सूचना दी | आरोप है कि, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहींं की। 

अब पीड़ित ने एसडीएम ज्योति शर्मा को शिकायती पत्र दिया तथा उनसे फरार लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।