भाजपा नेता ने स्टांप विक्रेताओं द्वारा अवैध वसूली रोकने के लिए मंत्री को लिखा पत्र, समाधान के लिए दिया सुझाव
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | भाजपा नेता और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एड हर्ष शर्मा ने ₹10 व ₹100 के स्टांप बिक्री में अवैध वसूली का लगाया आरोप | बताया वैडंर्स द्वारा हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार से हो रही है बदनामी | स्टांप और पंजीयन विभाग के मंत्री को लिखा पत्र | अवैध वसूली रोकने के लिए दिया सुझाव |
स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल को पेशेवर अधिवक्ता व भाजपा के खेकड़ा नगर के महामंत्री एड हर्ष शर्मा ने स्टांप बिक्री में अवैध वसूली की शिकायत करते हुए इसे रोकने के लिए सुझाव भी दिया है |
जनहित कार्यों के लिए समाज में पूर्ण रूप से सक्रिय एड हर्ष शर्मा ने बताया कि,अक्सर देखा है प्रदेश के अधिकतर स्टाम्प वेंडर 10₹ व 100₹ के छोटे स्टाम्प पर अतिरिक्त अवैध वसूली करते हैं 10₹ के स्टाम्प पर दोगुना यानि 10₹ अतिरिक्त अवैध वसूलते है जबकि वेंडर का मेहनताना 10₹ के स्टाम्प शुल्क में ही निहित है | बताया कि, जरूरतमंद ग्राहकों से जबरन वसूली हो रही है और स्टांप विक्रेता अक्सर नागरिकों के साथ अभद्रता व बदतमीजी से भी पेश आते हैं , जिससे मजबूरन नागरिकों को स्टाम्प को अवैध अथवा ब्लैक में लेना पड़ता है क्योंकि उनके अलावा यह कहीं नहींं मिलता और घूम फिरकर नागरिकों को उन्ही वेंडर के पास जाना पड़ता है ।
कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन राज में इस तरह की गलत गतिविधि व अवैध भ्रष्टाचार सरासर गलत संदेश जनता के दिलों दिमाग में जा रहा है ,जोकि पूर्णतया गलत है | कहा कि ,उचित समाधान हेतु एक निश्चित विशेष पोर्टल या वेबसाइट बनाई जाए ,जिसपर उ प्र का प्रत्येक नागरिक स्वंय 10₹,100₹ आदि के सभी छोटे स्टाम्प स्वतः डाऊनलोड कर सके और पारदर्शिता के साथ डायरेक्ट भुगतान ऑनलाइन कर सकें, जिससे सभी आमजन को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा |