प्रदूषण के नाम पर अतिरिक्त वसूली से हंगामा

प्रदूषण के नाम पर अतिरिक्त वसूली से हंगामा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। कस्बे में एक प्रदूषण प्रमाण पत्र का एजेंट वाहनों के निर्धारित शुल्क से ढाई गुना शुल्क वसूल रहा है। मंगलवार को वाहन चालकों ने हंगामा भी किया तथा प्रदेश के परिवहन आयुक्त से उसकी शिकायत की है।

कस्बे में एक पेट्रोल पंप पर एक प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कंपनी का एजेंट निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली कर रहा है। मंगलवार को वाहन चालकों ने इसके विरोध में हंगामा किया। कहा कि ,टू व्हीलर का वार्षिक प्रदूषण शुल्क 50 रुपए निर्धारित है, लेकिन वह 120 रुपए वसूल रहा है। उसकी अवैध वसूली का मामला मंगलवार को उस समय खुला, जब मधुर अग्रवाल उसके पास बाइक का प्रदूषण कराने पहुंचा। उसने मधुर अग्रवाल से इंश्योरेंस के 120 रुपए वसूल लिए। मधुर अग्रवाल ने  उसे परिवहन आयुक्त की ओर से जारी निर्धारित 50 रुपये शुल्क का पत्र दिखाया ,तो उसने तत्काल 70 रुपये वापस लौटा दिए। 

दूसरी ओर बाइक मालिक सचिन, डब्बू, महेश आदि का आरोप है कि, वह उनसे भी प्रदूषण शुल्क के 120 रुपए मांग रहा है। इन सभी ने उसकी शिकायत प्रदेश के परिवहन आयुक्त से भी की है।