किसान पंचायत का फैसला, 21 को मिल मालिक के दिल्ली आवास का घेराव कर देंगे धरना

किसान पंचायत का फैसला, 21 को मिल मालिक के दिल्ली आवास का घेराव कर देंगे धरना

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। क्षेत्र के गांव ककौर में मिल क्षेत्र के किसानों की पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, 
21 नवम्बर को मिल मालिक उमेश मोदी के दिल्ली आवास को घेरकर धरना प्रदर्शन करते हुए धरना देंगे ।

पंचायत को सम्बोधित करते हुए बामनोली थाम्बा चौधरी रामकुमार ने कहा कि, किसानों को संगठित होना होगा, जब तक किसान संगठित नहीं होगा, तब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा , साथ ही जब किसान एक मंच पर आ जायेगा ,तभी किसानों की समस्या हल हो जाएंगी। 

पंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान नेता धूमसिंह ने कहा कि, किसानों की समस्याओं को लेकर चेयरमैन के लिए चुनाव लडने का काम किया था ,लेकिन किसानों की समस्या हल नहीं हुई, किसानों ने कई बार पंचायत की ,लेकिन ढांक के तीन पात ही रहे ।उच्च न्यायालय में भी किसानों के गन्ना भुगतान की लड़ाई लड़ी, लेकिन कुछ किसानों ने मिल मालिक के पक्ष में शपथ पत्र देते हुए किसानों के हितों को ठेस पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि ,जब तक किसानों के अलग अलग संगठन रहेंगे, तब तक किसानों के गन्ना का भुगतान नहीं हो पायेगा । 

पंचायत की अध्यक्षता चौबीसी चौधरी सुभाष खोखर ने की व संचालन संयुक्त रुप से मा बलवान सिंह व जिला पंचायत सदस्य एवं जनता वैदिक कालिज बड़ौत के पूर्व प्राचार्य प्रो जयकुमार सिंह ने किया ।पंचायत को प्रमोद तोमर , सूरतसिंह, संजीव प्रधान, इन्द्रपाल, रंजीत कुंडू तेजसिंह , रामजीत, जयवीर प्रधान, नरेंद्र आर्य ने भी संबोधित किया।