सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।

सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र के राजामऊ सड़क पर रामपुर गांव के निकट बीते शनिवार की रात लगभग 12 बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की घटनास्थल पर मौत ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें बीते शनिवार की रात 12 बजे के करीब थाना क्षेत्र के बंधन खेड़ा मजरे मलपुर गांव का रहने वाला सूरज पुत्र राज बहादुर मोटरसाइकिल से राजामऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। हादसे में सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में थानाध्यक्ष बृजेश राय का कहना है कि मृतक के घर वालों को सूचना दी गई है ।वह मौके पर पहुंचे हैं अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।