बैंक से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हटाए जाने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा धरना, भूख हड़ताल की चेतावनी 

बैंक से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हटाए जाने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा धरना, भूख हड़ताल की चेतावनी 

संवाददाता डॉ अरुण राठी

बिनौली। क्षेत्र के एक बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित कर्मचारी ओर उसके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने भी दूसरे दिन बैंक के बाहर जमकर हंगामा किया और धरना प्रदर्शन करते हुए बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि ,यदि दो दिन में बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। 

बता दें कि ,पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र का है। जहाँ भारतीय स्टेट बैंक में 20 वर्षों से कार्य कर रहे मनोज शर्मा को बैंक प्रबंधक पर अपनी हठधर्मिता के चलते हटा देने का आरोप लगाते हुए तथा इसके कारण परिवार के ऊपर  बेरोजगारी की मार से परिजनों में भारी रोष फैल गया और उन्होंने बैंक मैनेजर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर उत्पीड़न करने समेत गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी । दूसरे दिन भी उक्त मांग को लेकर मनोज शर्मा के परिजनों के साथ ही ग्रामीण बैंक के बाहर सड़क पर बैठ गए, और घंटो हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। 

विदित हो कि, बैंक मैनेजर के खिलाफ पीड़ित कर्मचारी के परिजनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई ,तो उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित कर्मचारी के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन में शामिल हुए तथा चेतावनी दी कि, यदि शीघ्र ही बैंक मैनेजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, वह भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।दूसरी ओर बैंक मैनेजर से भी वार्ता की कोशिश की गई ,किंतु सफलता नहींं मिली।