जब तक जाति प्रमाण पत्र हाथ में नहीं आएगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा : अमरपाल कोरी
अनिश्चित कालीन आंदोलन का आज सातवां दिन, नहीं लिया अधिकारियों ने संज्ञान
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील परिसर में कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनाए जाने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा | धरने में राष्ट्रीय कोरी बुनकर समाज के अध्यक्ष अमरपाल कोरी ने कहा कि, समाज का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | आह्वान किया कि, सोमवार के धरना प्रदर्शन में समाज के हर घर से एक व्यक्ति को अवश्यक आए और कल जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने की बात कही |
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि,प्रदेश सरकार के शासनादेश के पालन में जाति प्रमाण पत्र कल जारी होंगे ,अगर तहसीलदार इसमें लापरवाही करते हैं , तो तहसीलदार का घेराव किया जाएगा | धरनारत सभी ने निर्णय लिया कि, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कोरी समाज के व्यक्तियों के हाथ में जाति प्रमाण पत्र आने के बाद ही समाप्त किया जाएगा |
इस दौरान कोरी समाज के व्यक्तियों ने अपनी सुबह दोपहर और शाम की खाने पीने की व्यवस्था भी धरने में ही बना रखी है , जबकि कोरी समाज के बच्चे महिलाएं युवा कल तहसील में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है | संचालन रामनिवास आर्य ने किया | धरने में गुलवीर प्रधान नरेंद्र कोरी महेंद्र कोरी मा अरविंद डॉ नरेश कोरी ,डॉ नीरज, गौरव कोरी प्रेमचंद कोरी कविता कोरी कुसुम कोरी आदि मौजूद रहे |