सड़क हादसे में घायलों का घाव साफ करती नजर आई पुलिस लोगों ने रायबरेली पुलिस का यह रूप देख की सराहना।
रमेश बाजपेई
हरचंदपुर रायबरेली ।थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार को कठवारा गांव के पास चालक को नींद आ जाने से Chevrolet कार वाहन संख्या-UP32EJ0915 जो प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही थी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे उपरोक्त वाहन में सवारमोजम्मिल हसन पुत्र अबुल हसन,-तौसीफ जहरा पत्नी असकरी इमाम,सरफ जहरा पत्नी मोजम्मिल हसन,मो0 नफीस पुत्र असकरी इमाम, किन्जा हुसैनी पुत्र असकरी इमाम व-अना जहरा पुत्र मोजम्मिल हसन निवासीगण नक्खास जनपद लखनऊ कमिश्नरेट घायल होने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटवा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की हरसंभव मदद करते हुए अपने वाहन से यथाशीघ्र चिकित्सालय ले जाया गया। जिससे समय पर उनको उपचार मिल सका और कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी 6 घायलों में से चार व्यक्ति प्राथमिक उपचार के उपरांत अपने घर चले गए हैं तथा दो व्यक्तियों को बेहतर उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया है। थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा किए गए इस त्वरित मानवीय सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है तथा घायलों एवं उनके परिजनों द्वारा रायबरेली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।