सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत , मिला क्षेत्र के बहुमुखी विकास का भरोसा
![सपा प्रतयाशी अमरपाल शर्मा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत , मिला क्षेत्र के बहुमुखी विकास का भरोसा](https://upno1news.com/uploads/images/2024/04/image_750x_661d45f95471e.jpg)
संवाददाता नीतीश कौशिक
बिनौली।दरकावदा गांव में सोमवार लोकसभा क्षेत्र बागपत से कांग्रेस समर्थित सपा प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा का ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ फूलमालाएं पहनाकर व आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया तथा अपने गाँव सहित क्षेत्र में भी प्रचार व सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हुई सभा में प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने कहा कि ,वह जाति धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराएंगे। सभी वर्गों के लोगों के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सभा में पूर्व राज्य मंत्री हाजी तराबूदीन, इस्लाम प्रधान, सुरेन्द्र पंवार, अनीस महिपाल भेड़िया, अशफाक खान, नफीश सिद्दकी, अखलाख, सलीम अल्वी, जमील, इसरार, बॉबी पंडित, सद्दाम आदि उपस्थित रहे। उन्होंने तेड़ा, तितरोदा, फजलपुर, पिचोकरा, बिनौली, बरनावा आदि गांव में भी तूफानी जनसम्पर्क कर वोट मांगे। ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।