गांगनौली में सपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, क्षेत्र के विकास और संघर्षों में साथ रहने का वादा:अमरपाल शर्मा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के चुनाव प्रचार में कांग्रेस व सपा के पदाधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों ने भी झौंकी ताकत। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार स्वागत के साथ ही दे रहे हैं पूर्ण समर्थन का आश्वासन।
छपरौली क्षेत्र के गांव गांगनौली में टीकरी, दोघट , पुसार से आए गणमान्यों ने प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के साथ बैठक की व ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास, सहयोग, सौहार्द और हर कदम पर साथ रहने का दिया भरोसा।इस अवसर पर महफूज, फुरकान, कामिल, सुरेंद्र राठी, नीरज पंडित, पंं महेश शर्मा, वासिक, महबूब, रणधीर प्रधान आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा के नेतृत्व में सुरेंद्र पंवार, नसीम सिद्दिकी, सुभाष बावली, राकेश रामपाल आदि ने भी जनपद के विभिन्न गांवों में सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को जीत दिलाने का आह्वान किया और कहा कि, बागपत के स्वर्णिम भविष्य के लिए अमरपाल शर्मा कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे।