गांव के प्रति वफादारी का नतीजा, चोरी करने में बाधक पांच कुत्तों को उतारा मौत के घाट, शव तालाब में फेंके

गांव के प्रति वफादारी का नतीजा, चोरी करने में बाधक पांच कुत्तों को उतारा मौत के घाट, शव तालाब में फेंके

संवाददाता नीतीश कौशिक

अमींनगर सराय। गौसपुर गांव में कुत्तों की भौंकने की आवाज से परेशान एक व्यक्ति ने एक - दो नहीं, बल्कि पांच वफादार जीव यानि पांच कुत्तों की हत्या कर दी तथा उनके शव तालाब में फेंक दिए। ग्रामीणों द्वारा इस नृशंस कृत्य के लिए खेतों से सब्जी, गन्ने आदि की चोरी करने वाले एक व्यक्ति पर संदेह जताया जा रहा है। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है तथा जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। 

गोसपुर गांव के तालाब में एक साथ पांच कुत्तों के शव मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा रात में भौंकने की वजह से परेशान होकर इन कुत्तों की हत्या कर दी, क्योंकि ये कुत्ते उसके इधर उधर खेतों में चोरी के लिए निकलते समय रास्ते में भौंकते और शोर सुनकर किसान जाग जाते थे।

ग्रामीणों को जब दो तीन दिन कुत्तों के भौंकने की आवाज नहींं सुनी, तो चर्चा होने लगी। इसबीच तालाब में इन पांच कुत्तों के शव मिल गये, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया तथा गांव के पूर्व प्रधान वकील, जमशेद, सुहैल, अरशद ,राशिद आदि कई ग्रामीण सिंघावली अहीर थाने पहुंचे तथा पुलिस को बताया कि, गांव का एक व्यक्ति रात में खेतों से गन्ना, लहसुन सहित अन्य सब्जियां चोरी करता है। गांव के बाहर जाने वाले रास्ते पर कुत्ते रहते थे। ये कुत्ते रात में आने-जाने वालों का रास्ता रोकने के लिए उनपर भौंकते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर दोषी का पता लगाने की मुहिम में है।