चित्रकूट -पुलिस ने मोबाइल चोरी का अनावरण कर आरोपियों को किया गिरफ्तार - दो मोबाइल फोन भी हुए बरामद।
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना पहाड़ी पुलिस ने मोबाइल की दुकान में हुई चो की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को चो के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते नौ अक्टूबर 2023 को प्रवीण कुमार वास्तव पुत्र राजेश कुमार वास्तव निवासी पहाड़ी बुजुर्ग थाना पहाड़ी ने थाना पहाड़ी में सूचना दी कि कस्बा पहाड़ी राजापुर रोड स्थित उनकी दुकान सपना मोबाइल से अज्ञात चोरों ने मोबाइल चो कर लिए हैं। इस सूचना पर थाना पहाड़ी में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद थाना पहाड़ी के प्रभा निक्षक श्याम प्रताप पटेल घटना को संज्ञान में लेते हुए उपनिक्षक रविकांत राय को घटना के अनावरण के लिए लगाया। इस पर उपनिक्षक रविकांत राय व उनकी टीम आरक्षी सूर्यकांत यादव व जयप्रकाश विश्वकर्मा ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम जोगी जोत बेलवरिया थाना धानेपुर जनपद गोंडा तथा अजय राव पुत्र श्याम सुंदर निवासी फैजुल्ला जहरुल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को चो के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। मोबाइल फोन बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मामले में धारा 411 की बढ़ोत की गयी।