उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से अनिल कुमार निलय हुए सम्मानित।
चित्रकूट: धर्मनगरी के खुटहा गाँव के निवासी और राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव में विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार निलय को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 'उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान' से नवाजा गया है। इस सम्मान में उन्हें 51,000 रुपये की धनराशि, प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा।
अनिल कुमार निलय का साहित्यिक सफर काफ़ी प्रेरणादायक रहा है। उनकी पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें 'लाॅकडाउन पाॅजिटिव', 'स्टूडेंटनामा', 'साइंस-वाइंस', 'साइंस के सुर' और 'डिजिटल अरेस्ट जिन्दगी' शामिल हैं। इनमें से 'लाॅकडाउन पाॅजिटिव' और 'स्टूडेंटनामा' को हिन्दुस्तानी एकेडेमी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा क्रमशः 'युवा लेखन सम्मान' से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही, 'साइंस-वाइंस' को 'श्री तुरशन पाल पाठक विज्ञान पुरस्कार 2023' और 'बाल कथा भूषण श्री सम्मान 2023' भी मिल चुका है।
अनिल निलय के इस सम्मान के लिए उनकी कड़ी मेहनत और बाल साहित्य के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा जा रहा है। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें बच्चों के मानसिक विकास और सृजनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनका प्रभाव बाल साहित्य में काफी सकारात्मक दिखता है।
इस सम्मान के लिए अनिल निलय को बधाई देने वालों में मनोज द्विवेदी, डॉ. वीरेन्द्र भ्रमर, विक्रम नामदेव, अजीत कुमार, पियूष, नरेन्द्र, सुशील, साधना, प्रियंका सिंह, दिविता सिंह समेत कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हैं। सभी ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अनिल कुमार निलय की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि चित्रकूट जिले और समूचे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।