पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड का लिया निरीक्षण, तैयारियों को किया बेहतर बनाने के निर्देश।

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड का लिया निरीक्षण, तैयारियों को किया बेहतर बनाने के निर्देश।

चित्रकूट ब्यूरो: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रैतिक परेड की रिहर्सल कराई और आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए।

परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन शाखा में जाकर थानों से आए चार पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों सहित सभी वाहनों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, आरक्षी बैरिक, सीपीसी कैंटीन, भोजनालय और क्वार्टर गार्ड का भी निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को उनके कार्यों के प्रति सतर्क रहने और हमेशा उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण और पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण से पुलिस लाइन्स के कार्यों में और भी सुधार की संभावना जताई जा रही है, जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।