16 जनवरी से शुरू होगा मानचित्र समाधान दिवस, भवन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण के लिए की गई व्यवस्था।
चित्रकूट: विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने क्षेत्रीय विकास के कार्यों में तेजी लाने और भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और शीघ्र बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्राधिकरण के सचिव राजेश प्रसाद ने जानकारी दी कि अब हर माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्राधिकरण कार्यालय में "मानचित्र समाधान दिवस" का आयोजन किया जाएगा, जो अपरान्ह 1 बजे से 5 बजे तक चलेगा।
इस महीने का पहला समाधान दिवस 9 जनवरी को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जबकि आगामी समाधान दिवस 16, 23 और 30 जनवरी को आयोजित होंगे। इस आयोजन में सभी संबंधित भवन मानचित्र प्रस्तुतकर्ता, विभागीय अधिकारी, आर्कीटेक्ट और अनुज्ञा प्राप्त मानचित्रकारों से अपेक्षा की गई है कि वे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इन समाधान दिवसों में, भवन मानचित्रों पर लगी आपत्तियों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा, जिससे भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी।
राजेश प्रसाद ने बताया कि यह पहल प्राधिकरण द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है, ताकि नागरिकों को समय पर भवन निर्माण की स्वीकृति मिल सके और क्षेत्र का समग्र विकास तेज़ी से हो सके। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया कि वे इन तिथियों में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।