फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू: 10 से 25 फरवरी तक चलेगा जागरूकता और दवा वितरण अभियान।

चित्रकूट। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिलेभर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन तक फाइलेरिया रोधी दवा पहुंचाकर इस गंभीर बीमारी से बचाव सुनिश्चित करना है। ब्लॉक रामनगर के कर्पूरी ठाकुर जूनियर स्कूल में इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया।
जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, स्कूली बच्चों को दी दवा
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने उपस्थित लोगों और स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई। इसके बाद ग्राम प्रधान, ब्लॉक चिकित्साधिकारी और विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।
घर-घर जाकर दी जाएगी दवा
जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त में फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। इस दौरान हर नागरिक को दवा सेवन के प्रति जागरूक करने और इसके महत्व को समझाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है, जो समय पर इलाज न होने पर गंभीर विकलांगता का कारण बन सकती है। अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में सक्रिय
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जुटी हुई है। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वीबीडी डॉ. जी.आर. रतमेले, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आर.के. सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल, ज्योति सिंह, जयशंकर गुप्ता, ज्ञानचंद शुक्ला, बीपीएम रामनगर चंद्रप्रकाश, ब्लॉक एचएस पंकज कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
जनता से अपील: दवा जरूर लें, बीमारी से बचें
अधिकारियों ने जनता से फाइलेरिया रोधी दवा को अनिवार्य रूप से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए कारगर उपाय है।
इस अभियान के तहत जिलेभर में दवा वितरण और जागरूकता अभियान को गति दी जा रही है, जिससे फाइलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सके।