लूट की घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही हुआ खुलासा ,अज्ञात लुटेरों में से एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

लूट की घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही हुआ खुलासा ,अज्ञात लुटेरों में से एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

 

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | थाना प्रभारी सलीम अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने गत रात्रि रंगा - बामनौली मार्ग पर अज्ञात लुटेरों के हत्थे चढे कंडेरा निवासी सचिन कुमार पुत्र वीरसेन का मोबाइल बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है | 

बताया गया कि, सचिन गत देर रात ओम पैलेस से अपने स्कूटर पर सवार होकर कंडेरा के लिए चला था | इसी दौरान रंछाड - बामनौली मार्ग पर तीन अज्ञात लुटेरों ने मोबाइल, स्कूटर व नकदी लूट ली थी | तहरीर के आधार पर रिपोर्ट अंकित कर थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम अहमद ने लूट का पर्दाफाश करने की कमान खुद ही संभाली |

इस दौरान मुजफ्फरनगर के थाना बोहरा कलां क्षेत्र के सागर पुत्र बृजपाल से की गई सघन पूछताछ व तलाशी के दौरान लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया | पुलिस ने शेष दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी व उनसे लूटा गया स्कूटर व नकदी बरामद करने के प्रयास में जुटी है |