श्री अजितनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव विधिविधान पूर्वक संपन्न
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में निर्वाण महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया तथा श्री अजितनाथ विधान का भी आयोजन किया गया और भगवान को निर्वाण लड्डू समर्पित किया गया।
विधानाचार्या पं पारस जैन शास्त्री के निर्देशन में पीत वस्त्र धारी इंद्रगणों ने जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया। शांतिधारा का सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजकुमार जैन अंश जैन को प्राप्त हुआ। कुबेर इंद्र का सौभाग्य सुनील कुमार गौरव जैन , यज्ञनायक का सौभाग्य राजेश जैन , ईशान इंद्र का सौभाग्य सतेंद्र जैन और सानत इंद्र का सौभाग्य अनिल कुमार गौरव जैन पटवारी को प्राप्त हुआ।
प्रभावना वितरण सुभाष चंद विकास जैन द्वारा और सामग्री वितरण अशोक जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीतकार हरिदास म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर भजन भी प्रस्तुत किए गए। नित्य नियम पूजन में इंद्र इंद्राणियो द्वारा देवशास्त्र गुरु समुच्चय पूजन,भगवान अजित नाथ पूजन और दसलक्षण पूजा की गई