राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानना चाहा - गौतम अडानी और सरकार का क्या रिश्ता है! *

राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानना चाहा - गौतम अडानी और सरकार का क्या रिश्ता है! *

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन में गौतम अडानी और सरकार के बीच सांठगांठ पर प्रश्न खड़े करते हुए राष्ट्रपति से राहुल गांधी के सवालों के जवाब सरकार से दिलवाने की मांग की है।

ब्लाक क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को तहसील परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने राहुल गांधी के पक्ष में नारेबाजी की तथा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अपूर्वा यादव को सौंपा। ज्ञापन में राहुल गांधी के सवालों के जवाब सरकार से दिलवाने की मांग की। कहा कि ,देश हित में पता चलना चाहिए कि, गौतम अडानी का सरकार से क्या रिश्ता है। 

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष सुनील त्यागी, कपिल दहिया, अंकित, राजेश शर्मा, बिट्टू, जाहिद खान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।