अमीनगर सराय- पुरा महादेव मार्ग, जलभराव के कारण हो रहे हैं चोटिल
पीडब्ल्यूडी ने मार्ग ठीक नहींं कराया तो करेंगे धरना प्रदर्शन
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी |अमीनगर सराय से पुरा महादेव जाने वाले मार्ग और बुडसेनी गांव में मेन रास्ते पर जलभराव के कारण राहगीरों व किसानों का निकलना हुआ मुश्किल, जिसके कारण राहगीरों व किसानों को अपने खेतों में जाने में भी हर समय बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं |
अमीनगर सराय पुरा महादेव मार्ग पर बुडसेनी गांव में जलभराव के कारण खेतो में जाने वाले किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | यह मार्ग अमीनगर सराय के बाजार को करीबन आधा दर्जन गांवों को जोड़ता है ,जिसमें रोजमर्रा की चीजें लाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है | वहीं इस रास्ते पर स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं |
बुडसनी गांव के के किसान कुलदीप ने बताया रोज अपने खेतो पर जाने में काफी दिक्कत हो रही है | मतानत नगर गांव के ग्रामीण सरवन ने बताया कि रोज हमारे बच्चे साइकिल पर सराय स्कूल में पढ़ने जाते हैं जलभराव में गिरने के कारण रोज चोटिल हो रहे हैं, मगर ठीक कराने के लिए कोई सुनवाई नही हो रही है |पुरा महादेव गांव के ग्रामीण अरविंद मलिक ने बताया कि, कई बार सराय बाजार से रोजमर्रा का सामान व पशुओं का चारा लेकर आते हैं , लेकिन जलभराव के कारण उसमें बाइक से गिर जाती है बहुत काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है |ग्रामीणों ने मांग की है कि, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग को जल्द नहीँ बनवाया गया तो बागपत डीएम के यहां शिकायत व धरना प्रदर्शन करेंगे |
बुडसेनी गांव के प्रधान अजय यादव का कहना है कि, यह रास्ता फागुनी मेलेके दौरान बागपत लोकनिर्माण विभाग ने बनवाया था ,जलभराव के कारण टूट गया है जल्द ही डीएम बागपत से शिकायत की जाएगी |